हल्द्वानी। कांग्रेस नेता व उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने मोदी सरकार के आम बजट को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि बजट में जन कल्याणकारी जैसी योजनाओं में कटौती की गयी है। उन्होंने कहा कि बजट से महंगाई, बेरोजगारी व गरीबी का बढ़ना तय है। आर्य ने जारी बयान में मोदी सरकार के शिक्षा व स्वास्थ्य बजट में कटौती करने को दुर्भाग्यपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा बजट को घटाकर 2.64 प्रतिशत से 2.5 प्रतिशत और स्वास्थ्य बजट को 2.2 से कम कर 1.98 प्रतिशत करना दुर्भाग्यपूर्ण कदम है।
उन्होंने यह भी कहा कि बजट में बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, बेलगाम महंगाई व छोटे मझोले उद्योगों पर आसन्न संकट के संबंध में कुछ नहीं कहा गया है। साथ ही कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा व सामाजिक सरोकारों जैसे जन कल्याणकारी मुद्दों पर बजट में कटौती कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि बजट किसान, मजदूर, गरीब-पिछड़ों, दलितों व आदिवासियों के लिये खतरे की घंटी है। आयकर छूट भी उस नयी व्यवस्था में दी गयी है जिसमें छूट का प्रावधान नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र सरकार ने अमृत काल में उद्योगपतियों को रियायतें व असंगठित क्षेत्र की उपेक्षा की है।