हल्द्वानी। एम.बी.पी.जी. महाविद्यालय में छात्राओं की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 5 सेनेटरी मशीनें और 3 डिस्पैच मशीनें स्थापित की गई हैं। यह पहल पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष गौरव सम्मल के प्रयासों और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के सहयोग से संभव हो पाई। इस अवसर पर गौरव सम्मल ने महाविद्यालय की छात्राओं की ओर से मंत्री रेखा आर्या का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र सिंह बनकोटि ने भी मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि मंत्री रेखा आर्या महिलाओं के हित में कार्य करने को प्राथमिकता देती हैं, और उनकी सजगता उन्हें प्रदेश की ‘आइरन लेडी’ बनाती है। मशीनों की स्थापना से महाविद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी राहत मिलेगी।