रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है।
शहर में आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत जिले का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जिसके बाद मंडल और बूथ स्तरीय प्रशिक्षण किया जाएगा।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि भाजपा एक जिम्मेदार पार्टी है, इसलिए वह देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझती है, जिस प्रकार पिछले 1 साल में कोरोना के कारण चाहे वह पहली लहर हो या दूसरी लहर हो देश और समाज में बेहद विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है और विशेषज्ञों द्वारा यह चेतावनी दी जा रही है, अभी भी कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।
उन्होंने कहा लिहाजा संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर और इसलिए अनुभव के आधार पर भाजपा का कार्यकर्ता एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए लोगों को जागरूक कर लोगों की मदद करेगा।
जिसको देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान चलाया जा रहा है राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक इसमें कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें