
हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रविवार और सोमवार को संयुक्त प्रशासनिक और पुलिस टीमों द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में कुल 17 अपंजीकृत मदरसों को सील कर दिया गया, जबकि एक मदरसे का अधिग्रहण किया गया है। इससे पूर्व कालाढूंगी क्षेत्र में भी तीन मदरसों को सील किया जा चुका है। इस प्रकार अब तक जनपद में 21 मदरसों पर विधिसम्मत कार्रवाई हो चुकी है। अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम ने दो दिनों तक सघन निरीक्षण और सर्वे कर यह सुनिश्चित किया कि जिन मदरसों को सील किया गया है, वे पंजीकरण और मान्यता की आवश्यकताओं का पालन नहीं कर रहे थे। हल्द्वानी नगर क्षेत्र में पहले ही 18 ऐसे मदरसों की पहचान की गई थी, जो नियमों के विरुद्ध संचालित हो रहे थे। ADM रॉय ने यह भी स्पष्ट किया कि सोमवार को कार्रवाई के दूसरे चरण में चार और मदरसों को सील किया गया, जिससे कुल संख्या 17 तक पहुँच गई।
इधर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने बताया कि यह कार्यवाही शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों की सुरक्षा और संस्थानों की वैधानिकता सुनिश्चित करने की दिशा में राज्य सरकार के निर्देशों के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की दीनी तालीम प्रभावित हुई है, उन्हें नैनीताल जिले के पंजीकृत मदरसों में स्थानांतरित किया जाएगा ताकि उनकी शिक्षा निर्बाध रूप से जारी रह सके। श्री गौतम ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को केवल पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में ही प्रवेश दिलाएं। यदि किसी को पंजीकरण प्रक्रिया में कोई सहायता चाहिए, तो वे सीधे मोबाइल नंबर 9837393583 पर संपर्क कर सकते हैं। गौतम ने यह भी जानकारी दी कि हल्द्वानी क्षेत्र में कुल 10 पंजीकृत मदरसे संचालित हैं, जहां प्रभावित बच्चों को स्थानांतरित किया जा सकता है। इनमें मदरसा तालीम उल इस्लाम (आजाद नगर), मदरसा रहमते आलम (इन्द्रानगर), मदरसा फैजुल इस्लाम (लालकुआं), मदरसा रमजान ऑर्गनाइजेशन (टनकपुर रोड) जैसे नाम प्रमुख हैं।
