रुद्रप्रयाग। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। रविवार सुबह 10 बजे तक अलकनंदा नदी 625.200 मीटर और मंदाकिनी नदी 624.150 मीटर पर बह रही थीं, जो अपने-अपने चेतावनी स्तर 626.00 मीटर और 625.00 मीटर के बेहद करीब पहुंच चुकी हैं। बढ़ते खतरे को भांपते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार अलर्ट जारी किए जा रहे हैं। नदियों के किनारे बसे लोगों को सचेत किया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के निर्देश दिए जा चुके हैं। प्रशासन की ओर से सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत और बचाव कार्य किए जा सकें।