हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान बुधवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। नामांकन प्रक्रिया के बीच कॉलेज गेट के बाहर दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए, जिससे स्थिति धक्का-मुक्की और झड़प तक पहुंच गई। टैक्सी यूनियन से जुड़े कुछ बाहरी लोगों पर भी चुनावी माहौल बिगाड़ने और छात्रों के बीच अराजकता फैलाने के आरोप लगे। अचानक बढ़े हंगामे के बीच पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और दौड़ाकर कई छात्रों को खदेड़ा गया। कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस ने मौके पर ही अनुशासन सिखाया।
भारी बवाल को देखते हुए कॉलेज गेट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि चुनावी प्रक्रिया प्रभावित न हो और किसी प्रकार की अराजकता दोबारा न फैले। सूत्रों के अनुसार, अध्यक्ष पद पर कमल बोरा और अभिषेक गोस्वामी के बीच सीधा मुकाबला है। दोनों पक्षों के समर्थक नामांकन के दौरान आमने-सामने आ गए थे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि छात्रसंघ चुनाव में बाहरी तत्वों को किसी भी हाल में हावी नहीं होने दिया जाएगा और अनुशासन तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव के बढ़ते तापमान ने कॉलेज परिसर से लेकर शहर भर में राजनीतिक माहौल को और अधिक गरमा दिया है।






