
- नगर आयुक्त ऋचा सिंह की अगुवाई में सिंधी चौराहे पर चला प्रशासनिक एक्शन
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने सिंधी चौराहा स्थित लगभग 1200 वर्गफुट नजूल भूमि को अपने कब्जे में ले लिया है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि निगम के अभिलेखों में यह संपत्ति नजूल भूमि के रूप में दर्ज है, निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन को चिन्हित किया और विधिवत रूप से कब्जे में लेकर बोर्ड लगाए।