नैनीताल। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत नैनीताल जिले में पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ-साथ क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख के निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इस क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वंदना द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिले भर में जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है। निर्वाचन को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नैनीताल को जिला पंचायत मुख्यालय नैनीताल के लिए और समस्त उपजिलाधिकारियों को संबंधित तहसीलों में जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तरदायी होंगे।
इसके साथ ही उन्हें प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा प्राप्त कर उसका परीक्षण कर सहायक निर्वाचन अधिकारी को सौंपने का निर्देश भी दिया गया है।निर्वाचन अधिकारी ने साफ निर्देश दिए हैं कि मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे। प्रत्येक उम्मीदवार, प्रस्तावक, अनुमोदक व सदस्य की पुलिस द्वारा तलाशी ली जाए, और महिला उम्मीदवारों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी द्वारा कराई जाए। किसी भी प्रत्याशी अथवा उसके प्रतिनिधि को हथियार या धारदार वस्तु लेकर चुनाव स्थल पर जाने की अनुमति नहीं होगी। चुनाव कक्ष में धूम्रपान पूर्णतः निषिद्ध रहेगा और केवल अधिकृत व्यक्ति ही कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। भीड़ नियंत्रण के लिए निर्वाचन स्थल की 200 मीटर परिधि में आम जनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। दृष्टिबाधित या शारीरिक रूप से अक्षम सदस्यों को आवश्यकतानुसार सहायक के साथ मतदान स्थल पर जाने की अनुमति सहायक निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से दी जा सकेगी।

इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना द्वारा विकासखंडवार सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) भी नियुक्त किए गए हैं, जो संबंधित क्षेत्रों में चुनावी प्रक्रिया का संचालन करेंगे। धारी विकासखंड के लिए उपजिलाधिकारी लालकुआं रेखा कोहली, जबकि ओखलकांडा के लिए उपजिलाधिकारी धारी कृष्णनाथ गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रामगढ़ ब्लॉक के लिए वीसी पंत, बेतालघाट के लिए मोनिका आर्या, भीमताल के लिए नवाजिश खलिक, हल्द्वानी के लिए राहुल शाह, कोटाबाग के लिए परितोष वर्मा और रामनगर के लिए प्रमोद कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।





