
- आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में अहम बैठक, सरकारी भूमि पर बनेगा किफायती हाउसिंग प्रोजेक्ट
नैनीताल। आम जनता को महंगाई से राहत देने और आवास की मूलभूत जरूरत को पूरा करने के लिए जिला विकास प्राधिकरण ने एक बड़ा कदम उठाया है। नैनीताल, भीमताल और हल्द्वानी जैसे तेजी से बढ़ते शहरी क्षेत्रों में सस्ते और किफायती आवासीय भवनों के निर्माण की योजना को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी गई है। यह निर्णय प्राधिकरण की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता आयुक्त/अध्यक्ष प्राधिकरण दीपक रावत ने की।आयुक्त दीपक रावत ने बैठक में स्पष्ट किया कि भवन निर्माण की स्वीकृति केवल कागजों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मानचित्रों के अनुरूप कार्य हो रहा है या नहीं, इसकी सख्त निगरानी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नैनीताल और भीमताल जैसे पर्वतीय शहरों में भवन निर्माण पर लगे प्रतिबंधों के कारण वहां रहने वाले स्थानीय लोगों को अत्यधिक किराया चुकाना पड़ता है। इसे देखते हुए बेलुवाखान क्षेत्र की सरकारी भूमि पर किफायती आवासीय परियोजना शुरू की जाएगी।
भीमताल में भी सरकारी भूमि की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर से पत्राचार कर उसे क्रय करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि उस पर भी आवासीय भवनों का निर्माण कराया जा सके। इसी तरह हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में भी सरकारी भूमि चिन्हित कर वहां जरूरतमंदों के लिए किफायती आवास बनाए जाएंगे। बैठक में नक्शों के दुरुपयोग को लेकर भी चिंता जताई गई। भीमताल क्षेत्र में 60 वर्गफुट के नक्शों का गलत इस्तेमाल सामने आया है, जिन्हें अब अस्वीकृत कर दिया गया है। इसके साथ ही उन क्षेत्रों के नक्शे पास किए गए हैं जहां वास्तविक आबादी है लेकिन खेती नहीं हो रही थी। डीएसबी कैंपस और एटीआई के नक्शों को भी बैठक में स्वीकृति दे दी गई। बैठक में जिलाधिकारी वंदना, सचिव विजय नाथ शुक्ल और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।