- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हुआ समझौता, 350 बिस्तरों वाले रैन बसेरों का होगा निर्माण
देहरादून। उत्तराखंड के प्रमुख राजकीय मेडिकल कॉलेजों दून और हल्द्वानी में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए अब ठहरने की सुविधा का इंतजाम होने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बुधवार को सचिवालय में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और सेवादान आरोग्य फाउंडेशन के बीच विश्राम गृह निर्माण को लेकर एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता मेडिकल कॉलेज परिसरों में तीमारदारों के लिए आधुनिक विश्राम गृहों के निर्माण को लेकर किया गया है। दोनों संस्थानों में 350 बिस्तरों की क्षमता वाले रैन बसेरे बनाए जाएंगे, जो बेहद किफायती दरों पर ठहरने, भोजन और नाश्ते की सुविधा देंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह पहल तीमारदारों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी, खासकर उन लोगों के लिए जो दूरदराज से अपने परिजनों के इलाज के लिए आते हैं। उन्होंने एम्स सैटेलाइट सेंटर किच्छा में भी ऐसी व्यवस्था लागू करने की बात कही, जिस पर सेवादान आरोग्य संस्था ने सहमति जताई। इन विश्राम गृहों में प्रति बिस्तर ₹55, दो बिस्तरों वाले कमरों का किराया ₹300 रखा जाएगा।नाश्ता ₹20 और भोजन ₹35 की दर पर उपलब्ध होगा। संचालन एवं रखरखाव की जिम्मेदारी सेवादान आरोग्य फाउंडेशन संभालेगा। देहरादून कॉलेज द्वारा 1750 वर्गमीटर और हल्द्वानी कॉलेज द्वारा 1400 वर्गमीटर भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। एम.ओ.यू. की अवधि आगामी 20 वर्षों के लिए तय की गई है।






