- हल्द्वानी तहसील में खुली बोली से हुई नीलामी, 9 बोलीदाताओं ने लिया हिस्सा
हल्द्वानी। परियोजना प्रबंधक ब्रिडकुल की बकाया धनराशि जमा न करने पर हल्द्वानी तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बकायेदार की अचल संपत्ति की खुली नीलामी कराई। तहसीलदार हल्द्वानी कुलदीप पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसीलदार कार्यालय हल्द्वानी में 27 जनवरी को खुली बोली के माध्यम से नीलामी का आयोजन किया गया, जिसमें बकायेदार धनंजय गिरी पुत्र जटाशंकर गिरी निवासी सुभाष नगर हल्द्वानी की ग्राम मल्ली बमौरी स्थित भूमि को नीलामी के लिए रखा गया। तहसील प्रशासन के अनुसार बकायेदार पर ब्रिडकुल की कुल 3 करोड़ 1 लाख 3 हजार रुपये की बकाया धनराशि जमा नहीं करने का मामला था। इसके चलते परगना अधिकारी/असिस्टेंट कलेक्टर प्रथम श्रेणी हल्द्वानी द्वारा ज०वि० आकार पत्र 74 (नियम 282) के तहत आदेश 26 दिसंबर 2025 को जारी कर 30 दिवस के पश्चात नीलामी की तिथि 27 जनवरी 2026 निर्धारित की गई थी।
इस नीलामी में तहसीलदार हल्द्वानी को नीलामी अधिकारी नामित किया गया था। नीलामी प्रक्रिया में कुल 9 बोलीदाताओं ने प्रतिभाग किया, हालांकि बोली के दौरान दो प्रतिभागी नीलामी स्थल पर उपस्थित नहीं रहे। नीलामी के तीसरे चक्र में सर्वोच्च बोली 1 करोड़ 16 लाख 50 हजार रुपये खीमानन्द सनवाल पुत्र हीराबल्लभ सनवाल निवासी पंत पार्क, सुभाष नगर हल्द्वानी द्वारा लगाई गई। इसके बाद किसी अन्य बोलीदाता द्वारा उक्त राशि से अधिक बोली न लगाए जाने पर संपत्ति की नीलामी खीमानन्द सनवाल के पक्ष में संस्तुत की गई। तहसील प्रशासन ने बताया कि सर्वोच्च बोलीदाता द्वारा नीलामी स्थल पर चैक के माध्यम से कुल बोली राशि का 25 प्रतिशत भुगतान भी जमा कर दिया गया है। नियमानुसार नीलामी के 30 दिवस पश्चात विक्रय पत्र सर्वोच्च बोलीदाता के पक्ष में निर्गत किया जाएगा।







