पौड़ी। शांत वातावरण और धार्मिक महत्त्व के लिए मशहूर लक्ष्मणझूला क्षेत्र सोमवार देर रात तेज़ धुनों और डांस पार्टी से गूंज उठा। पुलिस को सूचना मिली कि चीला चौकी क्षेत्रान्तर्गत ईवाना रिजॉर्ट में रेव पार्टी आयोजित की जा रही है। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी की। वहां तेज़ आवाज में डीजे बज रहा था और युवक-युवतियां हुड़दंग कर रहे थे। बरसात के मौसम में उपजिलाधिकारी यमकेश्वर द्वारा होटलों और रिजॉर्ट को बंद रखने के आदेश के बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। छापेमारी में रिजॉर्ट संचालक के पास आयोजन का कोई अनुमति पत्र नहीं मिला, जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
साथ ही पार्टी में मौजूद 37 युवक-युवतियों पर भी कड़ी कार्यवाही की गई। पुलिस ने इस कदम को क्षेत्र की शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक बताया।जांच के दौरान खुलासा हुआ कि पार्टी एग्रीकल्चर कंपनी के एरिया मैनेजर मनोज कुमार द्वारा आयोजित की गई थी। उसने कबूल किया कि कंपनी ने उसे मानसून सीजन में चार करोड़ रुपये का टारगेट दिया था, जिसे पूरा करने के लिए उसने अपने डिस्ट्रीब्यूटरों और दुकानदारों को लुभावने पैकेज के साथ इस पार्टी में बुलाया।मुजफ्फरनगर जिले से आए 28 दुकानदारों समेत अन्य लोगों को शामिल कर मनोज ने उर्वरक बिक्री बढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में होटलों, रिजॉर्ट और होम स्टे की सघन चेकिंग की जाए और अनियमितता मिलने पर तत्काल सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।












