लक्सर। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा में हुए पेपर लीक प्रकरण में नामजद मुख्य आरोपी खालिद की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार पुलिस ने राजस्व विभाग, बिजली विभाग और नगर पंचायत की टीम के साथ संयुक्त छापेमारी की। आरोपी सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर का रहने वाला है और उसके खिलाफ कोतवाली रायपुर, देहरादून में मुकदमा दर्ज है। जानकारी के अनुसार, 21 सितंबर को आयोजित परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने के आरोप में खालिद का नाम सामने आया था। इस मामले में उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 301/25 धारा 11(1)(2)/12(2) भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लग पाया। छापेमारी के दौरान विभागों ने आरोपी और उसके परिजनों के संबंध में अभिलेखीय जांच भी शुरू की। इस दौरान आरोपी के घर पर अवैध बिजली आपूर्ति पाई गई, जिस पर बिजली विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के पिता के खिलाफ धारा 135 विद्युत अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश लगातार जारी है। वहीं, जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।







