देहरादून। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे शराब के गोदाम का भंडाफोड़ करते हुए दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बाहरी राज्यों से तस्करी कर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में शराब सप्लाई करने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 पेटी अंग्रेजी शराब (मैकडोवेल्स नं. 1), उत्तराखंड के विभिन्न शराब ब्रांडों के हजारों स्टीकर, मोनोग्राम और तस्करी में प्रयुक्त यूटिलिटी वाहन बरामद किया है। आरोपियों द्वारा हरियाणा और चंडीगढ़ से सस्ती शराब खरीदकर उस पर उत्तराखंड के स्टीकर और मोनोग्राम लगाकर राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान पहुँचाया जा रहा था। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन को साकार करने के लिए की गई है। दून पुलिस के अनुसार, थाना नेहरू कॉलोनी के थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने 19 सितंबर को सूचना मिलने पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने यूटिलिटी वाहन (नंबर UK08CB5296) को रोका और वाहन से 15 पेटी अवैध शराब बरामद की।
वाहन चालक की पूछताछ के बाद पुलिस ने साकेत कॉलोनी स्थित एक मकान पर छापेमारी की, जहाँ से 15 पेटी और शराब तथा अन्य अवैध सामग्रियाँ बरामद की गईं। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे ‘साहिल’ नामक व्यक्ति के लिए काम करते हैं, जो हरियाणा और चंडीगढ़ से अवैध शराब लाकर उत्तराखंड के स्टीकर और मोनोग्राम लगाकर बेचता है। इसके बाद यह शराब देहरादून और अन्य जिलों में ऊँचे दामों पर सप्लाई की जाती थी। गिरफ्तार तस्कर में फ़ईम पुत्र फुरकान (उम्र 20 वर्ष), मंडावली, बिजनौर, उत्तर प्रदेश, अहसान पुत्र शाबिर (उम्र 25 वर्ष), मंडावर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश, व मोसिन पुत्र लियाकत (उम्र 32 वर्ष), मंडावली, बिजनौर, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। पुलिस टीम में नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी मोहन सिंह के नेतृत्व में उप-निरीक्षक योगेश दत्त, राकेश पुण्डीर, कुसुमलता पुरोहित और अन्य पुलिसकर्मियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।