

संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर में एक तरफ जहां इन दिनों जनता को पानी के लिए जहाँ दर दर भटकना व काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता। वही दूसरी ओर देखने में आया कि शहर में काफी जगह लीकेज हो रही है, जिसके कारण हज़ारो लीटर पानी लीकेज के चलते सड़को पर बहता हुआ दिख रहा है, लेकिन देखने मे आया कि जल संस्थान के आला अधिकारी व कर्मचारी प्रतिदिन शहर में घूमते हैं, जब भी उन को यह लीकेज दिखाई नहीं देती हैं, जिसका भुकतान आम जनमानस को उठाना पड़ा है।
देखने मे आता है कि सड़कों में पानी की लीकेज की वजह से सड़कों का रखरखाव करने वाले विभागों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। जिसके कारण हम आयदिन शहर में देखते हैं कि किसी न किसी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाता हैं।
आपको हम एक लीकेज शहर के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के गेट के पास की दिखते हैं, जहाँ लगातार पानी बहता हुआ देखा जा सकता है, लेकिन जल संस्थान का इस ओर शायद कोई ध्यान नहीं है, जबकि उक्त रोड पर प्रतिदिन जल संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों का आना-जाना शायद होता ही होगा और ऐसा नही है कि अधिकारियों को उक्त लीकेज ना दिखाई दे।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें













