हल्द्वानी। आईएएस विशाल मिश्रा ने गुरुवार को नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के नगर आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है। शुक्रवार को नवनियुक्त नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और कहा कि अब नगर निगम ने बड़ा स्वरूप ले लिया है। ऐसे में यहां की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करना व इसकी मॉनिटरिंग करना, प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर बनाना, जिससे कि रात के समय महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें, टैक्स कलेक्शन को बेहतर करना और बैणी सेना को मजबूत करने के लिए औऱ अधिक काम किया जाएगा। उन्होंने कहा सरकारी जमीनों पर भू माफिया द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे पर भी उनके द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त मिश्रा ने कहा कि किसी भी कीमत पर भी नगर निगम की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जगह पर जनहित के कार्य किए जाएंगे, जिसका फायदा आम जनता को मिले, पूर्व में जो भी कार्रवाई नगर निगम द्वारा की गई है वह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शहर के अतिक्रमण से निपटना प्रमुख कार्य रहेगा, उसके बाद निगम के अंदर आने वाले प्रत्येक क्षेत्र की समस्याओं का निराकण कर शहर को स्मार्ट सिटी में डेवलप करना उद्देश्य रहेगा। उन्होंने शहर में चल रहे सड़क चौड़ीकरण के विषय पर कहा कि सड़क चौड़ीकरण के कार्य के बारे में पूर्ण जानकारी अभी नही है, जानकारी होने पर ही कुछ बताया जा सकता है।

नगर आयुक्त
नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम
नगर आयुक्त ने कहा कि एनयूएलएम के तहत लोगो लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा निगम कार्यालय में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए प्लास्टिक रिसाइक्लिंग के लिए मशीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर में तैनाती के दौरान उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान भी चलाया था। बता दें कि आईएएस विशाल मिश्रा वर्ष 2018 के आईएएस ऑफिसर हैं। उनकी पहली तैनाती अल्मोड़ा जिले में बतौर ट्रेनी ऑफिस के रूप में हुई। जिसके बाद उन्होंने रुद्रपुर में एसडीएम, नगर आयुक्त रुद्रपुर, सीडीओ ऊधम सिंह नगर के पद पर भी रहे हैं।