देहरादून। उत्तराखंड शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले को लेकर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए स्थानांतरण एवं तैनाती आदेश जारी कर दिए हैं। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कुछ अधिकारियों को उनके वर्तमान दायित्वों से मुक्त करते हुए नए विभागों और पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने वर्तमान विभाग/पदभार से कार्यमुक्त होकर नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें। साथ ही उन्हें इस संबंध में प्रमाणक/आख्या शासन के कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 को तत्काल उपलब्ध करानी होगी।