अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव बेहद नज़दीक हैं, ऐसे में सभी राजनैतिक दलों व उनके उम्मीदवार एवं दावेदारों ने अपनी-अपनी कमर कस ली हैं। इसी क्रम में आज हल्द्वानी सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदारों में शुमार सुमित हृदयेश से हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ से वार्ता की।
वार्ता के दौरान हरक सिंह रावत के कांग्रेस में आने की बात पर सुमित ने कहा कि यहां पार्टी हाईकमान का निर्णय है, पार्टी हाईकमान उचित समय पर उचित निर्णय लेने के लिए सक्षम है। उन्होंने इस संबंध में ज्यादा बात ना करके पार्टी हाईकमान जो निर्णय लेगा हम उसका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी व्यक्ति नहीं संगठन आधारित पार्टी है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि पार्टी उचित निर्णय लेगी।
वही सुमित हृदयेश के द्वारा सरिता आर्या की भाजपा ज्वाइन करने के संबंध में कहां की सरिता आर्या कांग्रेस की वरिष्ठ नेता थी, परंतु उन्होंने जल्दबाजी में कांग्रेस छोड़ने का निर्णय लिया हैं। मुझे उम्मीद है, कि वह अपने निर्णय पर पुनर्विचार करेंगी ।
इधर अपनी दावेदारी पर बात करते हुए सुमित हृदयेश के द्वारा कहा गया कि मुझे पूरी उम्मीद है, कि कांग्रेस पार्टी हमारी तीन पीढ़ियों की निष्ठा व पारिवारिक पृष्ठभूमि देखते हुए मुझे टिकट देगी, क्योंकि मेरी माता जी डॉक्टर इंदिरा हृदयेश ने जमीन से लेकर काम किया हैं, जिसका जनता में अच्छी पकड़ के रूप में देखा जा सकता है। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी हल्द्वानी से मुझे टिकट देगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें