हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में पत्नी से आपसी झगड़े के चलते एक पति ने अपने घर में आग लगा दी। जिसमें घर में सामान जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले मो० शाकिर उम्र लगभग 30 वर्ष का उसकी पत्नी फिरदौस से आपसी झगड़े चल रहा है, जिसके चलते फिरदौस अपने बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही हैं।
रविवार को शाम के समय इंदिरानगर गौसिया मस्जिद के समीप स्थित अपने घर में शाकिर ने आग लगा दी। जिसमें घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। इधर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया।







