रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन और रुद्रपुर पुलिस की कड़ी मेहनत से एक सनसनीखेज मर्डर केस का खुलासा हुआ है। कोतवाली रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के मामले ने पुलिस को झकझोर कर रख दिया था। मृतक सुमित की पत्नी रेनू ने 16 नवंबर को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति 14 नवंबर की रात से लापता है। मामले की जांच प्रभारी चौकी रम्पुरा गणेश भट्ट को सौंपी गई। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, संदिग्धों की पूछताछ और सर्विलांस की मदद से गुमशुदा सुमित की तलाश की। संदिग्ध गणेश से पूछताछ में कई बार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद गणेश टूट गया और उसने चौंकाने वाला खुलासा किया।
गणेश ने बताया कि वह सुमित की पत्नी रेनू के साथ प्रेम संबंध में था। रेनू के कहने पर उसने अपने साथियों वंश, दीपक, शिवम, और गोविंदा के साथ मिलकर सुमित की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सुमित का शव प्रीत विहार के पास कल्याणी नदी के किनारे खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आज शव बरामद कर लिया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने गणेश, वंश, दीपक और रेनू को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गोविंदा और शिवम अब भी फरार हैं। आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।