रुद्रपुर। उत्तराखंड के रूद्रपुर में पत्नी के हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रूद्रपुर के शिमला पिस्तौर में शनिवार रात को उत्तर प्रदेश के बलिया के करनई मूल निवासी आजाद राजभर ने अपनी पत्नी रानी की गोबर के दलदल में डूबा कर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।
राजभर के पुत्र सूरज राजभर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुँचकर तहकीकात की और आरोपी को पकड़ने के लिये एक टीम का गठन किया गया। आरोपी को पुलिस ने देर रात को काली मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसलिये उसने आक्रोश में आकर इस घटना को अंजाम दिया।