हल्द्वानी। बीती 28 अप्रैल को सेंट थेरेसा चर्च में रविवारीय साप्ताहिक प्रार्थना सभा के दौरान कुछ लोग ने गलत सूचना देकर परिसर में जांच पड़ताल कराई गई थी। उनके दावे निराधार और महज अफवाह मात्र थे। यहां बात सेंट थेरेसा स्कूल के प्रधानाचार्य/सेंट थेरेसा चर्च प्रभारी फादर ग्रेगरी मस्क्रेनियस ने संवाददाता सम्मेलन में कही। फादर ग्रेगरी मस्क्रेनियस ने कहा कि सेंट थेरेसा चर्च की छवि शुरू से ही एक धार्मिक स्थल के रूप में आस्था परक तथा सम्माननीय रही है। लेकिन पिछले दिनों कुछ लोगो ने धार्मिक स्थल की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है।
फदर मस्क्रेनियस ने कहा कि धर्म के आधार पर भ्रामक अफवाह फैला कर चर्च की गरिमा को बदनाम करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि प्रेस तथा मीडिया ने भी बिना किसी ठोस आधार के इस मामले को प्रकाशित कर दिया। मीडिया का धर्म विशेष के प्रति ऐसा व्यवहार करना और उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना अति निंदनीय है। चर्च की छवि को धूमिल करने के लिए जो अफवाह उड़ाई गई थी, उसका सेंट थेरेसा चर्च पूरी तरह से खंडन करता है और साथ ही अनुरोध भी करता है कि निकट भविष्य में किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत न किया जाए।