हल्द्वानी। उत्तराखंड की जनपद नैनीताल की सीपीयू में तैनात आरक्षी से ड्यूटी के दौरान एक नाबालिग बच्चे ने खाने की मांग की। नाबालिग बच्चे की हालत दयनीय देख आरक्षी ने उसके साथ पास ही में स्थित रेस्टोरेंट में खाना खाया। जिसमें खुश होकर बच्चे ने आरक्षी को थेँक्यू कहा।
आपको बता दें कि हल्द्वानी सीपीयू में नियुक्त आरक्षी रोहित सिंह आज सोमवार को काठगोदाम क्षेत्र के हाइडिल तिराहे पर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं कि इस दौरान एक नाबालिग बच्चा भूखी-प्यासी हालत में आरक्षी रोहित के पास आया और खाना खिलवाने का आग्रह करने लगा।
आरक्षी रोहित ने नाबालिग बच्चे की हालत में दयनीय देख उसे पास में स्थित रेस्टोरेंट में खाना खिलाने ले गया। जहाँ बच्चे के साथ आरक्षी रोहित ने भी खाना खाया। जिसे देख रेस्टोरेंट स्वामी एवं स्थानीय लोगों ने काफी सराहा। साथ ही नाबालिग बच्चे में खुश होकर आरक्षी रोहित को थैंक्यू पुलिस भैया कहा।






