रूद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल के पास कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गयी। आग लगने की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। जानकारी के अनुसार किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल व बिगवाड़ा मंडी के पास कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई।
एसपी सिटी रूद्रपुर ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए रूद्रपुर व सिडकुल की फायर ब्रिगेड की अनेक गाड़ि़यांें ने आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना की जांच की जा रही है।