रामनगर। नैनीताल पुलिस ने मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन को साकार करते हुए एक बड़ी कार्रवाई में 1 कुंतल 27 किलोग्राम गांजा बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल है। बरामद गांजे की कीमत बाजार में लगभग 32 लाख रुपये आंकी गई है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस ने यह सफलता हासिल की। पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने छापेमारी और वाहन चेकिंग के दौरान नशा तस्करों को दबोचा।
पहले मामले में चौकी मालधन क्षेत्र के शिवनाथपुर पुरानी बस्ती में एक घर में छापेमारी की गई, जहां अलमारी के नीचे छिपे एक गुप्त कमरे से 110.45 किलोग्राम गांजा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और पैकिंग सामग्री बरामद की गई। मौके से नरेश कुमार और उनकी पत्नी कविता को गिरफ्तार किया गया। दूसरे मामले में चौकी पीरुमदारा क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 17.14 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। कार में सवार दिग्विजय सिंह और नेमपाल यादव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे यह गांजा अल्मोड़ा के सराईखेत क्षेत्र से लाकर ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर एसएसपी नैनीताल ने टीम को 2500 रुपये का पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।