कालाढूंगी। कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर मंगोली पुलिस चौकी के पास दो कारों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी, कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में कार में बैठे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से चिकित्सालय में भर्ती किया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
बताया जा रहा है कि नैनीताल तल्लीताल सेरीविला निवासी अवनेश शाहा कार संख्या यूके 04 पी 4666 से कालाढूंगी से नैनीताल की तरफ आ रहा था और दूसरी ओर से आ रही कार संख्या डीएल 2 सीबी 0687 की मंगली पुलिस चौकी के पास जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई।
कार में बैठे अवनेश शाह गंभीर से घायल हो गया, जिसको पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों कारों को सड़क से हटाकर किनारे किया गया। जिसके बाद यातायात को सुचारू किया गया।