हल्द्वानी। गौलापार–नवीन मंडी बरेली रोड लिंक मार्ग पर शनि बाज़ार के पास तेज रफ्तार कार और बुलेट बाइक की भिड़ंत से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बाइक सवार एक परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार कार संख्या यूके-04 एके-5511 और बुलेट बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
बाइक चालक इशरत अली ने बताया कि वह अपनी पत्नी और पुत्री के साथ बाइक से जा रहा था, तभी शनि बाजार के पास कार चालक ने गलत दिशा से आकर टक्कर मार दी। हादसे में इशरत अली, उसकी पत्नी और पुत्री घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पत्नी और पुत्री को भर्ती किया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।







