- SDRF और पुलिस ने चलाया रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन
नैनीताल। ज्योलीकोट-आमपड़ाव के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसे में टेंपो ट्रैवलर वाहन लगभग 15 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीआरएफ और नैनीताल पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से रातभर चले रेस्क्यू अभियान में घायलों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया। एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल को देर रात आपदा प्रबंधन केंद्र से दुर्घटना की सूचना मिलते ही सब-इंस्पेक्टर मनीष भाकुनी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई।
टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कठिन परिस्थितियों में फंसे घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही नैनीताल एसएसपी मंजूनाथ टीसी स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायलों के उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक नियंत्रण संभाला और राहत कार्यों में SDRF टीम की मदद की।






