भवाली। अल्मोड़ा मार्ग पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब बरेली से कैंची धाम दर्शन के लिए जा रही स्कॉर्पियो-एन भवाली पेट्रोल पंप से आगे अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में चालक समेत नौ लोग सवार थे, जिनमें बच्चे भी शामिल थे। सूचना मिलते ही नैनीताल पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव अभियान शुरू किया।
कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। हादसे में गंगा देवी (55), बृजेश कुमारी (26) और नैंसी गंगवार (24) की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा सहित अन्य छह घायलों का उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।






