देहरादून। मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक बुलेट बाइक और कार आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और बिजली के खंभे से जा टकराई। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही नेहरू कॉलोनी थाने के प्रभारी और जोगीवाला चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बुलेट सवार को और कार में फंसे तीन घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। चारों घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्रारंभिक जांच के मुताबिक, बुलेट सवार शिवनगर निवासी किरण मंगर सर्विस लेन से मुख्य हाईवे पर आ रहे थे, तभी हरिद्वार की ओर से आ रही कार (UK07FW6123) उनसे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर और खंभे से टकरा गई। कार में सवार तीन लोग क्षितिज रावत, महेश पाल, और सौरव यादव घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद, पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाने में अहम भूमिका निभाई। कार में फंसे घायलों को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया। चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।






