हल्द्वानी। हिट एंड रन कानून के नए प्रावधान को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में नैनीताल पुलिस एक बयान सामने आया है, पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से नैनीताल पुलिस के यह संज्ञान में आया है कि जनपद के कतिपय स्थानों में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के चलते आवश्यक सेवाओं (डेयरी, ईंधन, दवा और गैस आदि) को रोका जा रहा है।
जिसको लेकर नैनीताल पुलिस ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आवश्यक सेवा (डेयरी, ईंधन, दवा और गैस आदि) को रोकने / प्रभावित करने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध नैनीताल पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।