हल्द्वानी। हल्द्वानी के एमबी इंटर कालेज के नुमाइश में तलवार से हमला करने वाले फरार दो आरोपियों को ऊधम सिंह नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं। बहुउद्देश्यीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए नैनीताल के एसएसपी पीएन मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते 20 जुलाई को नुमाइश मैदान में पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के एवज में शुल्क को लेकर मारपीट व तलवार से वार करने का मामला सामने आया था। इस मामले में अजीत सिंह बगडवाल रामढ़ी निवासी ने हल्द्वानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया। पुलिस ने जांच के आधार पर हमले के चार आरोपियों को 24 व 26 जुलाई को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों से तलवार भी बरामद हुई। इधर गिरफ्तार आरोपी सिमरनदीप व आशु उर्फ आशुतोष भण्डारी व मुख्य आरोपी देवेन्द्र सिंह बिष्ट 2022 में एमबी डिग्री कालेज हल्द्वानी में मारपीट के मामले में जेल गया था। उस दौरान उनकी दोस्ती हो गई और वे 20 जुलाई को नुमाईश मैदान में घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो कार से फरार हो गये थे।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के अनुसार आशुतोष उर्फ आशु थाना किच्छा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ जनपद ऊधम सिंह नगर में हत्या के प्रवास, लूट, बलबा, मारपीट, अस्लाहों की तस्करी आदि के 15 मुकदम दर्ज हैं। वहीं आरोपी सिमरनदीप सिंह चाला पुलबट्टा का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ हत्या, के प्रयास, अवैध अस्लाह, गुण्डा अधिनियम, गैंगस्टर अधिनियम में 15 अभियोग दर्ज हैं। इस सम्बन्ध में हल्द्वानी में सक्रिय गिरोह का बाहरी जनपदों के अपराधियों की सांठ-गांठ है। अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिये एसएसपी नैनीताल ने विशेष अभियान चलाये जाने और घटना में संलिप्त शेष आरोपियों की गिरफ्त्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। इधर एसएसपी ने सफलता प्राप्त करने वाली टीम को 2500रुपये का ईनाम देने की घोषणा की।