हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/किच्छा। लगातार 7 वर्षो से ठण्ड की सर्द हवा चलने से पहले लोगों तक कपड़े एंव ज़रूरी समान पहुँचाने वाली संस्था ग्रीन एनवायरनमेंट पब्लिक वेलफेयर सोसायटी ने इस बार फिर इस नेक काम की शुरुआत कर दी है।
आपको बता दें कि इस बार पहल की सबसे ख़ास बात थी, की इस बार शुभारंभ एक ज़रूरतमन्द बच्चे से फ़ीता कटवा कर किया है। नेकी की दुकान से लोग लगातार 7 वर्षो से कपड़े, कम्बल एंव कई ज़रूरी समान लोगो को प्राप्त होता आया है। संस्था के कार्य का तरीका बहोत सरल है, उनकी अपील है, शहर भर के लोगों से की वह अपने अनुपयोगी कपड़े, बर्तन, कम्बल जैसी चीज़े नेकी की दुकान पर रख दें और संस्था के लोग उन्हें उन ज़रूरतमंदों तक पहुँचा देंगे, जिन्हें इनकी ज़रूरत है। संस्था समाज के हर क्षेत्र में कार्यरत रहती है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें