पिथौरागढ़। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, जनपद पिथौरागढ़ में 20 अगस्त 2024 को भारी से बहुत भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज गर्जन की संभावना व्यक्त की गई है। इसे देखते हुए, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक तथा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में 20 अगस्त को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, और बाल विकास अधिकारी को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।