- सभी विभागों को सतर्क रहने और आपदा से निपटने को कहा, पर्यटक गतिविधियों पर रोक
बागेश्वर। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बागेश्वर जिले में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिलेभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। 28 जून से 2 जुलाई तक जारी इस गंभीर मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत सभी विभागीय अधिकारियों को तत्काल एक्शन मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में अधिकारी स्थल पर तुरंत पहुंचकर राहत व बचाव कार्य सुनिश्चित करें। निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि सड़कों के बाधित होने की स्थिति में तत्काल जेसीबी लगाकर यातायात चालू कराया जाए। समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत अधिकारी को फील्ड में ही मौजूद रहने को कहा गया है।
पुलिस चौकियों, थानों और अन्य आपात सेवा इकाइयों को वायरलेस, उपकरणों और मोबाइल संचार सहित हाई अलर्ट पर रखा गया है। डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी फोन बंद न रखे और हर समय संपर्क में रहे। वाहनों में टॉर्च, छाता, बरसाती और प्राथमिक चिकित्सा सामग्री की अनिवार्य व्यवस्था करने को भी कहा गया है। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए और साथ ही चेतावनी की अवधि तक उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटक आवागमन पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। नगर निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि शहर और कस्बों की नालियों की तत्काल सफाई कर जल निकासी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा से जुड़ी सूचना तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के निर्धारित नंबरों पर दी जाए और अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे स्वयं सक्रिय रहकर अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ पूरी तत्परता से राहत और सुरक्षा कार्यों में जुटे रहें।