देहरादून। राजधानी देहरादून में मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल के हवाले से 10 जुलाई को देहरादून जनपद में भारी से अत्यंत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली, और तेज़ बारिश के तीव्र दौर की संभावना जताई गई है। इस चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका भी बढ़ गई है, जिससे जन-धन की हानि की आशंका बनी हुई है।

ऐसे में आपदा न्यूनीकरण और छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जनपद देहरादून के कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 10 जुलाई 2025 को अवकाश घोषित किया गया है। इस आदेश की जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट देहरादून सविन बंसल ने बताया कि सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह आदेश का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें।






