- यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर नैनीताल पुलिस का सख्त अभियान, 14 वाहन सीज
नैनीताल। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए नैनीताल पुलिस का अभियान जारी है। इसी कड़ी में मल्लीताल पुलिस ने नशे में टैक्सी चला रहे चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पुलिस की नजर शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालक पर पड़ी, जिसे तुरंत पकड़ लिया गया। मल्लीताल क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने UK04TA 6879 अल्टो टैक्सी को रोका, जिसे चालक देवेंद्र सिंह मेहरा नशे की हालत में चला रहा था। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया।
इसके अलावा, पूरे जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस ने 116 लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटते हुए 14 वाहनों को सीज किया और दो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की। पुलिस ने इस दौरान कुल 45,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला। वही यातायात नियमों को लेकर भी जिले में पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में तल्लीताल पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो नाबालिगों को बिना लाइसेंस मोटरसाइकिल चलाते हुए पकड़ा। वाहन का नंबर UK-04J-9457 था, जिसे इंटर के दो छात्र चला रहे थे। पूछताछ में दोनों ने अपनी उम्र 17-17 वर्ष बताई। इस मामले में पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक विजय मंडल के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 199A के तहत एफआईआर दर्ज की।

एसएसपी पीएन मीणा ने आम जनता से अपील की है कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें, क्योंकि यह न केवल दंडनीय अपराध है, बल्कि इससे गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की लापरवाही बरतने वालों पर पुलिस कठोर कार्रवाई जारी रखेगी। नैनीताल पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और यातायात नियमों का पालन सख्ती से करवाया जा सके।







