देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने साइबर थाने देहरादून में दर्ज एक शिकायत के बाद, एक और हवाला ऑपरेटर को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस गिरफ्तारी से लगभग 15 करोड़ 20 लाख से अधिक की धोखाधड़ी का एक और राष्ट्रीय घोटाला का पर्दाफाश हुआ है। गिरफ्तार आरोपी पर पूरे देश भर में कुल 102 साइबर शिकायतें दर्ज हैं और 17 राज्यों की पुलिस उसे खोज रही थी। एसटीएफ ने बताया कि देहरादून निवासी शिकायतकर्ता के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को 99 एक्रेस एण्ड एल टी कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कर्मचारी/अधिकारी बनकर पार्ट टाईम जॉब के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा। फिर आगे के कार्य का टास्क देकर सभी टेलीग्राम हैंडल पर निवेश पर 30-40 फीसदी लाभ का आश्वासन देकर भिन्न-भिन्न तिथियों में भिन्न-भिन्न लेन देन के माध्यम से कुल 34,08,575.62 (चौतीस लाख आठ हजार पाँच सौ पिचहत्तर रुपये बासठ) रुपये की धोखाधड़ी कर ली।
एसटीएफ ने बताया कि शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन, देहरादून पर मु0अ0सं0 29/23 धारा 420,120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक विजय भारती के सुपुर्द की गयी। इसके बाद घटना में तकनीकी विश्लेषण से प्रकाश में आये आरोपी हण्टर इरीच पुत्र पूजवेल्ट, निवासी 9बी राजीवनगर, नारोल कोर्ट की पीछे, नारोल अहमदाबाद गुजरात, उम्र 22 वर्ष को गुजरात से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी हण्टर इरीच के विरुद्ध देश भर में 102 शिकायतें दर्ज है तथा आरोपी के खाते से विगत तीन माह में लगभग 15 करोड़ 20 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन किया गया है ।