हल्द्वानी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 से सम्पूर्ण भारत वर्ष को स्वच्छ बनाने के प्रयास में लगे हैं। लेकिन समय-समय पर हम देखते हैं कि कही ना कही ऐसा नज़ारा दिखाई दे ही जाता है, जो पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने के लिए काफी होता है। हम आपको एक ऐसा ही नज़ारा हल्द्वानी के गौलापार बाईपास स्लेटर हाउस के पास स्थित ट्रांचिंग ग्राउंड का बताते हैं। जहाँ कूड़ा ट्रांचिंग ग्राउंड की बाउंड्री के बाहर तक आने लगा है।
आपको बता दें जब हल्द्वानी में नगर पालिका थी, तो ट्रांचिंग ग्राउंड को टनकपुर रोड रोखड़ से विस्थापित करके गौलापार बाईपास रोड स्लेटर हाउस के पास स्थापित कर दिया था। ट्रांचिंग ग्राउंड में प्रतिदिन हल्द्वानी के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों का हज़ारों टन कूड़ा डल रहा है, जिससे ट्रांचिंग ग्राउंड में बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ बन गए हैं। तथा कूड़ा अंदर की जगह बाहर डालने की वजह से ट्रांचिंग ग्राउंड के दोनों दरवाजे बंद हो गए है, ओर तो ओर कूड़ा ट्रांचिंग ग्राउंड के बाहर पड़ा देखा जा सकता है।
ट्रांचिंग ग्राउंड में काफी बार कुछ अराजक तत्वों के द्वारा कूड़े में आग लगा दी जाती हैं, जिसका जहरीला धुंआ ट्रांचिंग ग्राउंड के सामने ही स्थित अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र के लोगो को काफी नुकसान पहुँचाता हैं। जहरीले धुंए के चले अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में रह रहे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तथा क्षेत्र के लोगो का कहना है कि अभी-भी काफी लोगो की जहरीले धुएं की वजह से बीमारियों से ग्रसित है। वही एक ओर तो पीएम मोदी पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में लगे हैं, लेकिन हल्द्वानी नगर निगम को शायद पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बनने में कोई दिलचस्पी ही नहीं है, ऐसा प्रतीत होता है।