- 22 जनवरी से शहर में लागू होगा डायवर्जन, जानें रूट और पार्किंग व्यवस्था
हल्द्वानी। नगर निकाय चुनाव 2024-25 के मद्देनजर हल्द्वानी शहर में यातायात और पार्किंग प्लान लागू किया गया है। यह योजना 22 जनवरी को सुबह 7 बजे से पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान तक प्रभावी रहेगी। शहर के विभिन्न मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नैनीताल रोड के तिकोनिया से हाइडिल तिराहा तक भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है, और इन्हें बाईपास मार्गों का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों से आने-जाने वाली बसों को भी डायवर्ट किया गया है, जिससे मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित न हो। छोटे वाहनों के लिए विशेष डायवर्जन प्लान बनाया गया है। तिकोनिया से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहन रॉन्ग साइड का उपयोग करेंगे, जबकि काठगोदाम से आने वाले वाहन ठंडी सड़क से तिकोनिया होकर जाएंगे। ठंडी सड़क पर यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में दोनों दिशाओं में ट्रैफिक चलाया जाएगा।
शहर के मुख्य क्षेत्रों में जीरो जोन घोषित किया गया है। तिकोनिया से सौरव होटल, एमबी इंटर कॉलेज क्षेत्र, महारानी होटल कट, और दुनहरिया तिराहा जैसे स्थानों पर किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। चुनाव ड्यूटी में शामिल पोलिंग पार्टियों के वाहनों के लिए एमबी इंटर कॉलेज मैदान को मुख्य पार्किंग स्थल बनाया गया है। काठगोदाम की ओर से आने वाले वाहनों को हाइडिल तिराहा या सौरव होटल से डायवर्ट कर पार्किंग स्थल तक भेजा जाएगा। निजी वाहनों के लिए महिला डिग्री कॉलेज, खालसा नेशनल गर्ल्स स्कूल और अन्य स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यातायात विभाग ने जनता से अपील की है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें और निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें। यह योजना चुनावी प्रक्रिया को व्यवस्थित और बिना किसी बाधा के संपन्न करने के उद्देश्य से बनाई गई है।






