हल्द्वानी। हल्द्वानी हिंसा के मामले में आरोपित 100 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी के छह महीने बाद, जेल प्रशासन ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हाल ही में हल्द्वानी जेल में बंद छह आरोपियों को शिफ्ट कर दिया गया है। इनमें से तीन आरोपियों को अल्मोड़ा जेल और तीन को हरिद्वार जेल भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार, इस स्थानांतरण का कारण हाल ही में हल्द्वानी जेल में उत्पन्न विवाद बताया जा रहा है। इससे पहले भी 13 आरोपियों को सितारगंज जेल में स्थानांतरित किया जा चुका है। इस कदम का उद्देश्य जेल में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना और विवादों को नियंत्रित करना है।