हल्द्वानी। उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल के प्रवेश द्वार हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का छूट पुट घटनाओ के बाद मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद अब मतगणना शुरू हो गई है। कॉलेज परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण के नतीजे सामने आने लगे हैं। शुरुआती राउंड में अध्यक्ष पद पर अभिषेक गोस्वामी को 110, कमल बोरा को 135 और मोहम्मद अरशद को 5 मत मिले। मतगणना केंद्र पर समर्थकों में उत्साह और तनाव दोनों का माहौल देखने को मिल रहा है। अब सभी की निगाहें अगले राउंड के रुझानों पर टिकी हैं, जो अंतिम नतीजों की दिशा तय करेंगे।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।






