हल्द्वानी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और आधुनिक शहरी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में मंगल पड़ाव से रोडवेज तक किए गए सड़क चौड़ीकरण के बाद अब अगले चरण का काम शुरू हो गया है। गुरुवार को इस मार्ग पर नाली एवं यूटिलिटी डक्ट निर्माण कार्य का शुरू कर दिया गया है।
नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने मौके पर पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडेय, नगर निगम लेखाकार गणेश भट्ट सहित प्रशासन और नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।






