संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर में व आस-पास के क्षेत्रों में इन दिनों अवैध नशे का काफी फल फूल रहा है, जिसमें पहाड़ से लगातार चरस की खेप को लाकर हल्द्वानी व उसके आस-पास के क्षेत्रो में बेचने का काम भी जोरों पर है। वही हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की टीम ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके तस्कर के कब्जे से 1 किलो 115 ग्राम चरस बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसओजी और पुलिस की टीम ने बरसाती नहर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी में उसके बैग से चरस बरामद की गयी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपना नाम किशन सिंह नेगी पुत्र स्व0 डूंगर सिंह निवासी ग्राम पजाना थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल बताया। आरोपी ने बताया कि चरस को वहां देवीधुरा से लेकर हल्द्वानी में सप्लाई करने आ रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस में कोतवाल हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी, एसओजी नैनीताल प्रभारी नंदन सिंह रावत, उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल, कॉन्स्टेबल एसओजी कुंदन कठायत, कॉन्स्टेबल एसओजी अशोक रावत, कॉन्स्टेबल एसओजी त्रिलोक रौतेला, कॉन्स्टेबल मोहन जुकरिया, कॉन्स्टेबल संजय नेगी शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें