
नैनीताल। गर्मियों के सीजन और वीकेंड पर बढ़ती पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने हल्द्वानी, भवाली, भीमताल और नैनीताल में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह यातायात योजना दिनांक 26 व 27 अप्रैल को सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी। प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, बरेली रोड, रुद्रपुर और रामनगर-बाजपुर की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया है। नैनीताल और उसके आसपास के शहरों की पार्किंग क्षमता 70% पूर्ण होने के बाद, पर्यटकों के वाहनों को हल्द्वानी के गौलापार आईएसबीटी स्थित अस्थायी पार्किंग में रोककर, वहीं से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल, भीमताल व कैंचीधाम भेजा जाएगा।
शनिवार और रविवार को हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों को और पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों के आवागमन पर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वहीं आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों का प्रवेश भी दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। काठगोदाम, रूसी बाईपास, कालाढूंगी और ज्योलिकोट जैसे प्रमुख मार्गों पर भी दबाव को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न डायवर्जन प्लान तैयार किए गए हैं। नैनीताल नगर की सीमाओं में पार्किंग स्थल भरने की स्थिति में पर्यटक वाहनों को रूसी पार्किंग और नारायण नगर कालाढूंगी रोड पर पार्क कर शटल सेवा के जरिए नैनीताल पहुंचाया जाएगा। प्रशासन ने पर्यटकों और आमजन से अपील की है कि वे ट्रैफिक प्लान का पूर्णतः पालन करें और सहकारी बनें, जिससे यात्रा न केवल सुगम हो, बल्कि सुरक्षित भी बनी रहे।