हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव के नतीजों ने वार्ड नंबर 15 से सलमान सिद्दीकी की शानदार जीत पर मुहर लगा दी है। सलमान ने अपने प्रतिद्वंद्वी पूर्व पार्षद शाकिर हुसैन को 147 वोटों के अंतर से हराकर क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत की। सलमान सिद्दीकी को कुल 1051 वोट मिले, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी शाकिर हुसैन 904 वोट ही हासिल कर पाए। इस जीत के साथ सलमान ने वार्ड नंबर 15 में एक नई शुरुआत का वादा किया है, जिसमें विकास और पारदर्शिता प्राथमिकता पर रहेंगे। मतदाताओं ने सिद्दीकी पर भरोसा जताते हुए उन्हें पार्षद पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।






