हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के आगामी निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। वार्ड नंबर 24 से पार्षद पद के प्रत्याशी सलीम सैफी और वार्ड नंबर 59 से पार्षद पद के प्रत्याशी साहेब ए आलम ने शनिवार को अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया और क्षेत्र के विकास के लिए अपने विचार साझा किए। प्रचार के दौरान उन्होंने चुनाव आचार संहिता के तहत नियमों का पालन करते हुए मतदाताओं से समर्थन की अपील की।
सलीम सैफी ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सफाई, जल निकासी और अन्य बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है। वहीं, साहेब ए आलम ने क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने पर जोर दिया। दोनों प्रत्याशियों ने जनता को विश्वास दिलाया कि उनके चुने जाने पर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों ने शांति और अनुशासन बनाए रखने का आह्वान भी किया।