हल्द्वानी। धनतेरस के अवसर पर हल्द्वानी के बाजारों में रौनक और खरीदारों का भारी हुजूम देखने को मिला। परंपरागत रूप से इस दिन आभूषणों और बर्तनों की खरीदारी शुभ मानी जाती है, और इसी वजह से बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। दो दिन बाद दीपावली का पर्व होने के कारण भी खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजारों में उमड़ रहे हैं। सर्राफा बाजार में सोने-चांदी और डायमंड की बिक्री चरम पर है, और कारोबारियों का कहना है कि इस बार का कारोबार नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।
धनतेरस पर व्यापारी भी अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं, और उनकी मानें तो ग्राहक इस बार खुलकर खरीदारी कर रहे हैं। दशहरा और करवाचौथ के बाद बाजार अब पूरी तरह से तैयार हैं। वाहन, आभूषण और अन्य वस्तुओं की प्री-बुकिंग भी की जा चुकी है, जिससे दुकानदारों का उत्साह दोगुना हो गया है। धनतेरस की पूर्व संध्या पर जिले के बाजारों की जगमगाहट देखने लायक थी। अन्य दिनों की तुलना में बाजारों में भीड़ और चहल-पहल कहीं अधिक रही, जिससे व्यापारियों में खासा उत्साह है।
