
हल्द्वानी। हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस में है भाई-भाई यह एक कहावत नही बल्कि भारत में रहने वाले सर्वधर्म के लोगों के बीच आपसी भाई चारे का प्रतीक है। हम किसी ना किसी माध्यम या समाचार पत्रों के ज़रिए सर्वधर्म के लोगो की बात सुनते रहते हैं। आपसी भाईचारे की एक मिसाल हल्द्वानी जेल में भी देखने को मिली, जहाँ दो हिन्दू भाई मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीने में रोज़े रख रहे हैं, तो वही एक मुस्लिम भाई हिन्दू समुदाय के नवरात्रों के व्रत रख रहा है।


हल्द्वानी उपकारागार अधीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि इन दिनों हिन्दू समुदाय के नवरात्र और मुस्लिम समुदाय के रमज़ान चल रहे हैं, जिसके चलते जेल में बंद 210 कैदी नवरात्रों के व्रत रख रखे हैं, और 230 कैदी रामज़नो के रोज़े रखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि व्रत और रोज़े रखने वाले कैदियों के लिए अलग व्यवस्था की गई है, जिसमें व्रत रखने अपने कैदी अपनी पूजा अर्चना कर रहे और रोज़ा रखने वाले कैदी अपने अल्लाह की इबादत कर रहे हैं।

इधर जेलर पाण्डे ने बड़ी दिलचस्प बात बताते हुए बताया कि शुभम उपाध्याय पुत्र अरविंद उपाध्याय निवासी काशीपुर और मदन परिहार पुत्र बिशन सिंह परिहार निवासी नैनीताल मुस्लिम समुदाय के रोज़े रख रहे हैं, और अल्ली खान मोहल्ला काशीपुर निवासी सलमान पुत्र हसीन हिन्दू समुदाय के नवरात्रों के व्रत रख रहा है।