संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध में काफी भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं, जिनको सकुशल निकलने के लिए भारत सरकार अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है। यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों में से कुछ नागरिक जनपद नैनीताल के हल्द्वानी भी है, जिनके परिजनों से हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ ने विस्तृत बातचीत की।
बातचीत के दौरान बरेली रोड गोजाजाली निवासी प्रमोद मेहरा ने बताया कि उनकी पुत्री श्रुति मेहरा वर्ष 2018 से यूक्रेन की राजधानी कीव में रहकर मेडिकल की शिक्षा ग्रहण कर रही है। उन्होंने बताया कि विगत दिवस बृहस्पतिवार की रात्रि 7 बजे उनकी पुत्री श्रुति के फोन पर बात हुई थी। जिसमे उनकी पुत्री ने कहा कि वहां कॉलेज हॉस्टल में ही बनाए गए बंकर में हैं, जहाँ पर सिग्नल काफी कमजोर हैं। जिस वजह से श्रुति के पिता प्रमोद काफी परेशान दिखे। प्रमोद ने बताया कि शासन-प्रशासन के द्वारा उनकी पुत्री का डाटा लिया गया है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि यूक्रेन में भारत के रह रहे छात्रों को भारत सरकार जल्द से जल्द उनके घर पहुंचाने का इंतजाम करें।
वही इसी कड़ी में बरेली रोड अब्दुल्ला बिल्डिंग निवासी अब्दुल माजिद के पुत्र अब्दुल कासिम भी यूक्रेन मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने के लिए कीव गए हुए है। अब्दुल माजिद ने बताया गया कि आज शुक्रवार के दिन 12 बजे उनकी अपने पुत्र अब्दुल कासिम से बात हुई। अब्दुल कासिम के द्वारा उन्हें बताया गया कि हम सभी छात्र सकुशल हैं और अपने-अपने हॉस्टल में हैं। अब्दुल माजिद ने भी सरकार से अपील की गई है, कि छात्रों को उनके घर तक पहुंचने का इंतजाम सरकार के द्वारा किया जाना चाहिए, जब तक छात्र अपने घर नहीं पहुंचते तब तक उनके परिवार वाले परेशान रहेंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें